पति की मारपीट से परेशान विवाहिता पीहर आई:महिला पुलिस थाने में समझौता कर उजड़ा घर फिर बसाया

चूरू6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शराबी पति द्वारा बिना बात के आए दिन मारपीट करने से परेशान विवाहिता के पीहर आने पर महिला पुलिस थाने में दोनों को समझाइश कर फिर घर बसाया गया। - Dainik Bhaskar
शराबी पति द्वारा बिना बात के आए दिन मारपीट करने से परेशान विवाहिता के पीहर आने पर महिला पुलिस थाने में दोनों को समझाइश कर फिर घर बसाया गया।

शराबी पति द्वारा बिना बात के आए दिन मारपीट करने से परेशान विवाहिता अपने बच्चों के साथ पीहर आ गई। इसके बाद पति-पत्नी के रिश्ते में इतनी खटास पैदा हो गई कि मामला महिला पुलिस थाने तक पहुंच गया। महिला पुलिस थाने में सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की गई और एक बार फिर से उजड़े हुए घर को फिर बसाया गया।

महिला थाना की हेड कॉन्स्टेबल धापी देवी ने बताया कि महिला थाने में करणी जागृति संस्थान की ओर से संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में परिवाद आया हुआ था। इस पर सोमवार शाम दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस घर बसाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि चूरू की हाजरा की शादी करीब 17 साल पहले झुंझुनूं के माजिद के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही माजिद शराब पीकर आए दिन हाजरा से मारपीट करता था।

हाजरा के चार बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण भी नहीं करता था। रोजाना की मारपीट से परेशान हाजरा करीब चार महीने पहले अपने ससुराल से पीहर आ गई, जिसका करीब एक महीने पहले परिवाद आया था। सोमवार दोपहर दोनों पक्षों को महिला थाने समझाइश के लिय बुलाया गया। तब माजिद ने कहा कि अब वह शराब नहीं पीयेगा और अपने बच्चों व पत्नी को अच्छी तरह रखेगा। इस पर हाजरा को माजिद के साथ उसके ससुराल भेज दिया गया।