महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र ने टूटने से बचाया घर:मोबाइल की बात को लेकर दंपती में हुआ था झगड़ा, पीहर रहने आ गई थी विवाहिता

चूरू4 महीने पहले
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की और एक टूटता घर वापस बसा दिया। 

चूरू में मोबाइल की बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी से पति-पत्नी में मनमुटाव हो गया। इसके बाद 24 वर्षीय विवाहिता ससुराल छोड़कर अपने पीहर रहने आ गई और उसने ससुराल जाने से मना कर दिया। इसके बाद महिला पुलिस थाना में महिला अधिकारिता विभाग की श्रीकरणी जागृति संस्थान की ओर से संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की और एक टूटता घर वापस बसा दिया।

संस्थान की काउंसलर नीरज कविया और उषा जांगिड़ ने बताया कि चूरू की रूकसार (24) और हेतमसर निवासी मोहसिन (25) की 8 साल पहले शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों पहले मोबाइल की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज रूकसार अपने ससुराल से माता-पिता के पास पीहर रहने आ गई। 11 नवंबर को इनका मामला महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में आया, जिसके बाद बुधवार शाम दोनों को बुलाया गया। यहां दोनों पक्षों से समझाइश की गई तो रूकसार अपनी मर्जी से अपने पति के साथ जाने की लिए खुश हो गई और दोनों ने भविष्य में फिर से छोटी बात पर झगड़ा नहीं करने के लिए कहा।