स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन:चूरू के दानिश निशांत व सुनीता ने जीते मुकाबले

सादुलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रावतसर कुंजला स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में 38वीं राजस्थान स्टेट पुरुष एवं 22वीं महिला स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार को हुआ। यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ. जोगेंद्रसिंह, राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़, सचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण एवं द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप भगेला ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

प्रभारी मनोज पूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 178 पुरुष व 73 महिला सहित कुल 251 बॉक्सर हैं। चैंपियनशिप में 24 जून तक डे-नाइट के मुकाबले हाेंगे। रजिस्ट्रार डॉ. रूपेंद्रसिंह उदावत ने अतिथियों का स्वागत किया। पहले दिन इन बाॅक्सराें ने जीते मुकाबले : महिला वर्ग में अंकिता गंगानगर 3-2 से विजेता रही।

आशा ब्रासा जोधपुर वाक ओवर से जीती। सुनीता चूरू ने पूजा नागौर को 4-1 से शिकस्त दी, वहीं पुरुष वर्ग में 67-71 केजी भार वर्ग में चूरू के दानिश ने भरतपुर के देवेंद्र को 4-1 से हराया। 57-71 केजी में बूंदी के जयवर्धन ने चित्तौड़गढ़ के वैभव को वाक ओवर से पराजित किया। इसी प्रकार 54-57 केजी में चूरू के निशांत ने जोधपुर के यशवर्धन को पराजित किया। इसी भार वर्ग में दौसा के बॉबी ने टोंक के मोहम्मद अयान को अंकों के आधार पर हरा दिया।