• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Churu
  • Sardarshar
  • 14 year old Boy girl Handball Finals In Bilyubas Rampura, Sardarshahar, Bhojasar Chhota In Girl's Category And Bilyambas Rampura In Boy's Category, 156 Players From 13 Teams Of The District Pa

खेल प्रतियोगिता:14वर्षीय छात्रा वर्ग हैंडबॉल में भोजासर छोटा और छात्र वर्ग में बिल्यंबास रामपुरा रही विजेता

सरदार शहर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उपखंड क्षेत्र के गांव बिल्यूंबास रामपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग हैंडबॉल समापन प्रतियोगिता की अध्यक्षता सहकारी समिति अध्यक्ष मुखराम पूनिया ने की।

जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में भोजासर छोटा की टीम विजेता व बिल्यूं बास रामपुरा की टीम उपविजेता रही। वहीं छात्र वर्ग में बिल्यूं बास रामपुरा की टीम विजेता और लोहा की टीम उपविजेता रही। जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले की 13 टीमों के 156 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल खेल की भावनाओं के साथ खेलना चाहिए।

इस मौके पर रामकार सिहाग, भींवाराम नायक, बनवारीलाल पुनिया, दुलाराम सहारण, प्रधानाध्यापक, हरलाल बरोड़ आदि मंचासीन अतिथि थे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त सिंह ने जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर रामजस बरोड़, हरदत्त बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त सिंह, गुरदीप सिंह, विकास सहारण, शीशपाल पुनिया, मांगीलाल पूनिया, सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरसाराम प्रजापत व अर्जुन राम सारण ने किया।