सरदारशहर कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार हॉल में मंगलवार को पशुपालन एंव डेयरी मंत्रालय के द्वारा सरदारशहर,सुजानगढ,रतनगढ,बीदासर के 60 पशुपालकों को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में बकरी व गाय पालन के व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। केवीके के मुख्य वैज्ञानिक डॉ वीके सैनी की अध्यक्षता में डॉ श्याम बिहारी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों की आय का श्रोत बढाने के लिए पशुपालन एक बेहतर तरीका है। यहां के लोग अब आमदनी के लिए नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं। कई योजनाएं केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जारी की जा रही हैं,जो ग्रामीण क्षेत्रों के स्वरूप को बदलने का काम कर रही हैं।
इसके माध्यम से क्षेत्र के पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ. निरजंन चिरानिया ने कहा कि बकरी,भैंड,मुर्गी पालन,चारा उत्पादन पर केंद्र सरकार के द्वारा पशुपालन के तहत सब्सिडी देने का प्रवधान है। इसके तहत आवासीय प्रशिक्षण देकर स्थानीय पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार डॉ. दिनेश ने प्रगतिशिल पशुपालकों को जागरूक करते हुए अच्छे कार्य कारने वाले पशुपालकों को सम्मानित करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार दूसरे दिन आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भोमसिंह,डॉ मुलायमसिंह, जयदेवसिंह, करणीसिंह, जितेंद्रसिंह, मनीराम,ललित कुमार,पृथ्वीसिंह,बालूराम, मनीराम,राजूसिंह आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.