खेत के पास मिला नवजात का शव:मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम, प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार

सुजानगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुजानगढ़ शहर के नजदीक गोपालपुरा से लाडनूं जाने वाली रोड़ पर सोमवार की दोपहर खेत के पास एक गड्ढे में नवजात बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर की सूचना पर सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पूरी जानकारी सभी रिपोर्ट्स आने पर मिलेगी।

उन्होंने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। जो सड़ने लगा था। सभी अस्पतालों के रिकॉर्ड खंगाल कर मृत नवजात बालिका के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। पोस्टमार्टम के बाद बालिका का अन्तिम संस्कार टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार, अरविंद विश्वेन्द्रा, नवरतन बिजारणिया ने नगर परिषद कर्मचारी के साथ चापटिया श्मशान घाट में करवाया।