सुजानगढ़ को जिला बनाने की मुहिम अब और तेज हो गई है। शिक्षक नेता गुरुदेव गोदारा मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। शुक्रवार को गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं व सरकारी कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए रैली निकाली गई व एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। तहसील की सभी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं से बड़ी संख्या में संचालकों व कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया।
सुजानगढ़ से मनोज मित्तल, दाउद काजी, रामनिवास गुर्जर, भागीरथ पचार, बजरंग सैन, रतन सैन, असगर राईन, नोपाराम मंडा, इमरान खान, धनराज, छापर से श्योपाल, मुकेश स्वामी, कानूता से श्रवण कुमार, कुंदन लाल आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्कूल संचालकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली मुख्य बाजार से लाडनूं बस स्टैंड, गणेश मंदिर आदि स्थानों से होकर एसडीएम ऑफिस पहुंची। जहां पर शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा ने सुजानगढ़ या सुजला को जिला बनाने की मांग को लेकर अनशन शुरू करने की घोषणा की। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने गुरूदेव गोदारा का जिला बनाने की मुहिम को और तेज करने के लिए स्वागत करते हुए आभार जताया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान शिक्षक नेता बनवारी कुलहरी, भंवरलाल पांडर, रतनलाल सेन, पार्षद सिराज खान कायमखानी, शंकरलाल मेघवाल, पीथाराम ज्याणी, शिवपालसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.