बीदासर के राजकीय सेठ दुलीचंद सेठिया उच्च माध्यमिक स्कूल में तेजगर्मी को देखते हुए टीनशेड निर्माण के लिए शनिवार को नींव रखी गई।
विद्यालय परिवार और भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से बनने वाले टीनशेड का प्रधानाचार्य ताराचंद बारुपाल, भामाशाह और समाजसेवी नेमाराम जाखड़, व्याख्याता डॉ.सरदारसिंह रेवाड़, भंवरसिंह राजावत, सोहनलाल पोटलिया, ल्याकत अली पटवा, रामपाल पांडिया, बाबूलाल किलानियां, पवन पारीक, प्रकाश पंसारी और अजमल हुसैन सलामपुरिया ने नींव की ईंट और पत्थर रखकर शुभारंभ किया।
भामाशाह प्रेरक डॉ.सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि टीनशेड निर्माण में करीब 13 लाख रुपए की लागत आएगी। जिसमें 2 लाख 51 हजार रुपये स्टाफ, एक लाख 11 हजार भामाशाह नेमाराम जाखड़ और 1 लाख 11 हजार भामाशाह शालुराम खैरिया की ओर से दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नोडल अफसर ताराचंद बारूपाल, भंवर सिंह राजावत, सोहनलाल पोटलिया, बाबूलाल, मोहम्मद राशिद, ओमप्रकाश, संदीप, बनवारीलाल, धारासिंह, विकास कुमार, सुमन सुवटा, मनीषा कुमावत, सोनू गुर्जर और प्रियंका सारण सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.