राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति बांदीकुई के तत्वावधान में अदालत परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जगदीश प्रजापत ने बताया कि लोक अदालत में पहली बेंच अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक मनोज मीना व सदस्य पैनल एडवोकेट अशोक पोषवाल, दूसरी बेंच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती चौधरी व सदस्य पेनल एडवोकेट श्यामसुंदर शर्मा व तीसरी बेंच अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 2 सुनील कुमार गुप्ता व सदस्य एसडीएम नीरज मीणा की बनाई गई।
लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी व राजस्व मामलों सहित वैवाहिक एवं एनआईएक्ट से संबधित 537 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाइश से किया गया। जिसमें गत दस वर्षों से लंबित एक दीवानी व 5 अन्य फौजदारी मामले शामिल रहे। बैंकों से संबधित ऋण संबंधी प्री लिटिगेशन एवं नगरपालिका के बकाया शहरी जमाबंदी व तहसील के प्रकरणों के साथ कुल 988 प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से किया गया। कुल 1525 निस्तारित प्रकरणों में 2 करोड़ 5 लाख 5 हजार 223 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान बार अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, आनंद किशोर शर्मा, सच्चिदानंद मिश्रा सहित अन्य का भी सहयोग रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.