बांदीकुई में13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुए समारोह में 20 बीएलओ व नवमतदाताओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर आयोजित हुए समारोह में चुनाव संबंधी कार्य समय पर पूरा करने के लिए बीएलओ सत्यनारायण शर्मा, सुवालाल बैरवा, लोकेश शर्मा, गोविंदराम शर्मा, कृपाशंकर शर्मा,विजय कुमार सेठी, अवधेश कुमार, केशवल लाल सैनी, कमलेश बैरवा, संतोष कुमार राय, रामबाबू मीना, खलीउद्दीन, लाखनसिंह गुर्जर, बाबूलाल मीणा, जौहरीलाल मीना, मूलचंद शर्मा, कैलाशचंद गुर्जर, बद्रीनारायण सैनी, खेमसिंह अवाना,मोहनलाल मीना का सम्मान किया। इसके अलावा नवमतदाता के रूप में भी सम्मानित किया गया। नव मतदाताओं को पहचान पत्र, प्रतीक चिन्ह भी दिए गए।
इस मौके पर एसीएम भावना शर्मा, बसवा तहसीलदार रश्मि शर्मा, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी रामावतार चौधरी ने सभी 13वें मतदान दिवस की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। ऐसे में चुनाव कोई भी हो हमें जरुर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के लिए कई एप संचालित किए है। इससे नवमतदाता अपने घर बैठे भी नाम जोड सकता है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कमलेश कुमार शर्मा, मांगीलाल सैनी, माधोसिंह गुर्जर, मनभावन सिंह, कुलदीप डोई, रणजीत छावडी, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.