खाटूश्याम के लिए बस यात्रा रवाना:बालाजी चौक से खाटू श्याम के लिए रवाना हुए यात्री

बांदीकुई6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

राधा कृष्ण नवयुवक मंडल बांदीकुई के तत्वावधान में खाटूश्याम के लिए बस यात्रा बालाजी चौक आगरा फाटक से रवाना हुई। इस दौरान राजगढ़ दादूपंथी ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज ने ध्वज पूजा कर बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महंत प्रकाशदास महाराज का राधा कृष्ण नवयुग मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।

बस यात्री कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए खाटूश्याम के जयकारे लगाते हुए निकले। शहर के सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस मौके पर श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर आगे चल रहे थे। इस दौरान मेहुल सिंघल, विकास छाबड़ा, लखन पटवा, सूरज सैनी, अनिल कुमार शर्मा बसवा, ओम प्रकाश शर्मा, पवन सिंह नरूका, एडवोकेट अवधेश, दिनेश प्रजापत, गिर्राज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...