बांदीकुई में जिला पावर लिफ्टंग संघ की ओर शहर के गांधी पार्क स्थित व्यायामशाला में आयोजित हुई सब जूनियर, जूनियर मास्टर जिलास्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया।
जिलास्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप
सचिव बलवीर सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में 53 किलो वेट में दीपक कुमार ने गोल्ड, मोहित बैरवा ने सिल्वर, 59 किलो में मनीष शर्मा ने गोल्ड, अनिल शर्मा ने रजत, 74 किलो में अमन अवस्थी प्रथम, विपन नागर द्वितीय, 83 किलो वेट में पिंटू कुमार प्रथम, अवधेश कुमार द्वितीय, 93 किलो वेट में जितेंद्र सैनी प्रथम रहे। इसी प्रकार जूनियर महिला वर्ग विभिन्न वेट कैटेगिरी में लीना देवतवाल, हुमांशी गुर्जर और किरणबाई गुर्जर प्रथम रहे।
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सचिव सिंह ने बताया कि सब जूनियर के 53 किलो वजन में अर्पित सैनी प्रथम, श्रीकांत जैन द्वितीय, 59 किलो वजन में मोहित वर्मा प्रथम, पीयूष सैनी द्वितीय, 66 किलो में साहिल बैरवा प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, 74 किलो में संदीप सामरिया प्रथम रहे।
हरसंभव मदद का दिया भरोसा
इसी प्रकार 83 किलो में नितिन गोडीवाल ने गोल्ड और विक्रमसिंह गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीता। सचिव बलवीर सिंह ने बताया कि समारोह के समापन पर अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक काठ, आरएएस अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा, संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जैन ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस दौरान वर्ष 2017 से 2021 तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाली हुमांशी गुर्जर, ममता चौधरी, किरण बाई, पिस्ताबाई, गोपेश गौड़, साहिल बैरवा और विश्राम बैरवा को सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष रामवीर भुखमारिया के आतिथ्य में किया गया। समारोह में बास्केटबाल संघ के प्रवक्ता शशिकांत चतुर्वेदी, शैलेश बुंदेल, संजय गुप्ता, कमलेश मीना, हेमंत पोषवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.