• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Dausa
  • Lalsot
  • Government Departments Are Kind To The Electricity Corporation, Disconnection Due To Outstanding Bills Of More Than 5000 Common Consumers, Electricity Bill Of 2 Crores Of Municipality

सरकारी विभागों पर मेहरबान‌ बिजली निगम:नगरपालिका के 2 करोड का बिजली बिल बकाया, जेजेएम मिशन के कनेक्शन का कोई नहीं बन रहा जिम्मेदार

लालसोट9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मार्च का महीना आते ही विभाग का लक्ष्य पूरा के लिए बिजली निगम अपने बकायेदारों को चेतावनी देकर कार्रवाई करना शुरू कर देते है। घरेलू कनेक्शन या कृषि कनेक्शन पर 5 हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया होने पर बिजली निगम उपभोक्ता का कनेक्शन काटकर ट्रांसफॉर्मर ले जाने की कार्रवाई करता है। वही सरकारी विभागों के करोड़ों रुपए के बिल बकाया होने पर भी बिजली निगम उन पर मेहरबान है।

सरकारी विभागों का करोड़ों रुपए का बिल बकाया

दरअसल लालसोट खंड के कई सरकारी विभागों के ऊपर बिजली निगम का करोड़ों रुपए का बिल बकाया होने के बावजूद भी बिजली निगम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं आम उपभोक्ता का 5 हजार से अधिक का बिल बकाया होने पर उसका कनेक्शन काट दिया जाता है।

इन विभागों के बिल बकाया

बिजली निगम के सहायक अभियंता राम नरेश मीणा ने बताया कि नगरपालिका की रोड लाइट के करीब 17 कनेक्शन के एक करोड़ 75 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है। वही नगर पालिका ऑफिस का 17.25 लाख रुपए बकाया है। लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के करीब 103 सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के 1.12 करोड़ रुपए के बिल बकाया है। जेजेएम मिशन के अंतर्गत 46 बिजली कनेक्शन पर करीब 20.32 लाख के बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि जेजेएम में जलदाय विभाग ग्राम पंचायतो की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ रहे है, तो वही ग्राम पंचायतें जलदाय विभाग ऊपर जिम्मेदारी डाल रहे है। ऐसे में जेजेएम मिशन के 46 कनेक्शन का कोई जिम्मेदार नहीं बन रहा है।

क्षेत्र में 8 करोड़ रुपए बकाया

वही लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 7285 घरेलू उपभोक्ताओं के 2.82करोड़ रुपए तो वही 1192 कृषि उपभोक्ताओं के 1.93 करोड़ रुपए के बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सरकारी समेत सभी उपभोक्ताओं के लगभग 8 करोड रुपए बकाया है। जिसे मार्च के महीने में जमा करने का लक्ष्य है।

खबरें और भी हैं...