पायलट बताएं 35 दिन मानेसर क्यों रहे ?:हेल्थ मिनिस्टर परसादी बोले-102 विधायक नहीं होते तो 2 साल पहले विदा हो जाती सरकार

लालसोट (दौसा)6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में गहलोत-पायलट गुट में खींचतान बढ़ती जा रही है। सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने शनिवार को फिर पायलट पर हमला बोला। कहा- पायलट पहले ये बताएं कि 35 दिन मानेसर में क्या कर रहे थे? यदि हमारे साथ 102 विधायक नहीं होते तो सरकार 2 साल पहले ही विदा हो चुकी होती।

दिसंबर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में एंट्री करेगी। यह यात्रा लालसोट विधानसभा क्षेत्र से होकर भी गुजरेगी। इसी को लेकर हेल्थ मिनिस्टर लालसोट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।

उन्होंने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने जो कहा है वह ठीक कहा है, सोच समझकर ही कहा है। गहलोत के पास कुछ जानकारी है, इसलिए बड़ी बात कही है। उस समय 102 विधायक नहीं रहते तो सरकार नहीं बचती, 2 साल पहले ही विदा हो जाती। जैसा एमपी, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुआ वैसे ही हमारी सरकार भी विदा हो जाती। जिन 102 विधायकों ने हमारी सरकार बचाई, निश्चित रूप से आज हम उनकी वजह से ही राज कर रहे हैं। उन्हीं की वजह से मंत्री और सीएम हैं। 102 विधायकों के कारण ही हम आज विकास के काम कर पा रहे हैं।

पायलट को सामने आकर सफाई देनी चाहिए
मंत्री मीणा बोले कि पायलट को सामने आकर सफाई देनी चाहिए कि वह 35 दिन मानेसर होटल में क्यों रहे ? ये जनता को बताना चाहिए। जनता के गले उतरेगी तो निश्चित रूप से सचिन को ये काम करना चाहिए कि क्यों मानेसर में रहे और हमें 35 दिन क्यों जयपुर- जैसलमेर में रहना पड़ा। ये इंटरनल पार्टी का मामला था, तो पार्टी में ही बैठकर ठीक करते।

पायलट ने खुद भी एक बार कहा था कि गहलोत की सरकार अल्पमत में आ गई है । आज हम जो कुछ भी हैं 102 विधायकों की वजह से हैं।

मंत्री मीणा पहले भी पायलट को लेकर कर चुके हैं कमेंट
यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी मंत्री मीणा पायलट को लेकर निशाना साध चुके हैं। मीणा ने 28 सितंबर को पायलट पर हमला बोलते हुए उन्हें अमित शाह का आदमी तक बता दिया था।

परसादी लाल ने उस वक्त कहा था जो बीजेपी की गोद में जा बैठे, अमित शाह के ऑफिस में जा बैठे, हरियाणा पुलिस ने जिनको सुरक्षा दी, क्या उन्हें सीएम बना देंगे? उसके बाद क्या राजस्थान की जनता हमको छोड़ेगी, क्या हम जीत के आ जाएंगे दोबारा? कोई नहीं जीतेगा, यहां भी पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे? ये तो एक तरह से अमित शाह के आदमी को मुख्यमंत्री बनाना हो गया।

अब जानिए गहलोत ने क्या बोला था
तीन दिन पहले 23 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि पायलट को कैसे CM बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।

गहलोत ने कहा कि जिसके कारण होटलों में बैठे रहे, ये सरकार गिरा रहे थे, अमित शाह भी शामिल थे। धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे। गहलोत ने NDTV न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

गहलोत कैंप के द्वारा पायलट को स्वीकार नहीं करने के सवाल पर गहलोत ने कहा- जो आदमी गद्दारी कर चुका है, उसे हमारे MLA और मैंने खुद भुगता है, होटलों में रहे हैं, उनको वे कैसे स्वीकार करेंगे?

गहलोत के बाद क्या बोले थे पायलट
गहलोत के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा था कि वे पहले भी मुझे नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह चुके हैं, उन्होंने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। ये समय भाजपा से लड़ने का है, ऐसे झूठे आरोप लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अनुभवी नेता हैं, उन्हें इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए। हम आज किसी पद पर है, तो जरूरी नहीं है कि हमेशा रहे। पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को ऐसी सलाह दे रहा है।

हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होने वाली नुक्कड़ सभा और जनसभा के स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होने वाली नुक्कड़ सभा और जनसभा के स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
शनिवार को लालसोट विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान मंत्री मीणा ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होने वाली नुक्कड़ सभा और जनसभा के चिह्नित स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो ऐतिहासिक यात्रा होगी। आजादी के बाद किसी भी राजनेता ने पहले कभी न निकाली है और आगे भी कोई नहीं निकाल पाएगा। उन्होंने बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार और बीजेपी द्वारा की जा रही विधायकों की खरीद-फरोख्त के विरोध में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लालसोट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यात्रा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...

गहलोत बोले-पायलट ने गद्दारी की, CM कैसे बन सकता हैं:कहा- उसके पास 10 विधायक नहीं; सचिन बोले- कोई हमेशा एक पद पर नहीं रहता

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में एक बार फिर भारी खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पायलट को कैसे CM बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

उपचुनाव से पहले रिणवां-डूडी ने जॉइन की BJP

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से दो बड़े नेता राजकुमार रिणवां और जयदीप डूडी बीजेपी में शामिल हो गए। रिणवां पिछली वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। जबकि डूडी पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं। राजकुमार रिणवां की कांग्रेस से बीजेपी में घर वापसी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

'गुजरात में AAP की एक सीट नहीं आएगी'

गुजरात चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अब बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमले तेज कर दिए हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने अब लिखित दावा किया है कि गुजरात में आप की एक भी सीट नहीं आएगी। पंजाब विधानसभा चुनावों में जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने लाइव टीवी शो में लिखकर दिया था कि आप सरकार बनाएगी और सीएम चुनाव हारेंगे। केजरीवाल की तर्ज पर ही अब रघु शर्मा ने ​मीडिया के सामने डायरी में लिखकर दिया है कि गुजरात में आप का खाता नहीं खुलेगा। रघु शनिवार को अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें