महवा व सलेमपुर थाना इलाके में मंगलवार देर रात हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। हादसे की वजह कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। दरअसल नेशनल हाइवे 21 पर पीपलखेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया है। चौकी प्रभारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि बाइक पर सवार देशराज पुत्र जगमोहन मीणा निवासी जलहरि की कोठी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार युवक विनय पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी सिन्दूकी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया। इधर, सलेमपुर थाना अंतर्गत महवा हिंडौन मार्ग स्थित सुल्तानपुर गांव के पास बाइक फिसलने से एक 15 वर्षीय किशोर ऋषि राज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इंद्राज व मातादीन घायल हो गए।
कालवान में डंपर की टक्कर से वृद्धा घायल, जाम लगाया
सिकराय| कालवान के पहाड़ों में संचालित क्रशर से गिट्टियां लेकर जा रहे एक डंपर ने बुधवार को सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अन्य डंपर एवं ट्रेलर रोककर विरोध जताया। दुर्घटना में घायल महिला को उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोपहर को गांव की आसन ढाणी के समीप बुजुर्ग महिला गुल्लीदेवी योगी (65) सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए एक डंपर ने महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक डंपर को भगा ले गया। इससे गुस्साए लोगों ने अन्य डंपर एवं ट्रेलरों को रोककर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि तेज रफ्तार दौड़ने वाले ओवरलोड डंपरों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। सरपंच मीरा मीना ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाया। सरपंच ने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.