ग्रामीण क्षेत्र की 4 सीनियर उच्च माध्यमिक स्कूलों में बुधवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम हुए। इस दौरान स्कूलों में बेहतर अंक लाने वाली 60 प्रतिभाओं के साथ-साथ 40 भामाशाहों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजकीय सीनियर माध्यमिक स्कूल कालाखो में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह मीणा, सरपंच शंभू दयाल बेरवा, प्रधानाचार्य मदन लाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
ग्राम पंचायत सिंगवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, प्रधान बीना बेरवा, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, सरपंच लक्ष्मण सिंह, जीएसएस अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष राम रतन सैनी, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा, घनश्याम भांडारेज, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना, गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा समेत अनेक नागरिकों की मौजूदगी में प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मानित किया। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, खेड़ला खुर्द में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.