विश्व ब्राह्मण सभा ट्रस्ट के तत्वावधान में सर्व ब्राह्मण समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रशस्वि टीटी कॉलेज कलेक्ट्रेट चौराहा पर आयोजित हुआ, जिसमें 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान समिति की ओर से जोड़ों को उपहार स्वरूप कन्यादान में घरेलू सामान भेंट किए गए। मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दहेज रूपी कुरीति के खात्मे के लिए समाज अधिक से अधिक सामूहिक विवाह का आयोजन करें। इसके लिए सरकार द्वारा सहायता भी दी जाती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलनों के प्रति जागरूकता लाई जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को इनसे फायदा मिले।
पूर्व आरपीएससी सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने समाज को समय के साथ बदलाव जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बदलाव शिक्षा से ही संभव है। महंत प्रकाश दास महाराज गंगाबाग राजगढ़ अलवर ने आशीर्वचन दिए। अजय बोहरा महवा, पं. पुरुषोत्तम गौड़, नरेंद्र जैमन, सहित अनेक लोग मौजूद थे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. देवनारायण जैमन ने आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष मोहनलाल तिवाड़ी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, गिरिराज हट्टिका, रामगोपाल पांडे, रामानंद शर्मा खेड़ला, उमाशंकर होदायली, महिला जिलाध्यक्ष पिंकी कामदार, जिला प्रभारी ललिता शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 8 जोड़े हमसफर बने, जिनमें शैलेंद्र कुमार-मधुरानी शर्मा, कमलेश कुमार-सुरभि शर्मा, रामचरण-राधा शर्मा, गणेश कुमार-मीना गौड़, नरसीलाल स्वामी-पूजा शर्मा, खेमचंद स्वामी-आरती शर्मा, गणपतलाल शर्मा-रश्मि कुमारी एवं बुद्धिप्रकाश शर्मा-मनीषा शर्मा ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.