भांडारेज तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कमर चौधरी ने ऐतिहासिक बावड़ी व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण। कलेक्टर कमर चौधरी के औचक निरीक्षण करने पहुंचने की सूचना पर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी तैनात रहे। कलेक्टर ने भांडारेज की ऐतिहासिक बावड़ी का पुरातत्व विभाग द्वारा कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बावड़ी के कुएं की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने पोषाहार वितरण व्यवस्था देखी। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार गोरा, भांडारेज तहसीलदार महेश शर्मा, सरपंच राम प्रसाद बैरवा, महेश आचार्य सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम संजय कुमार गोरा ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में बालिकाओं बालकों के शिक्षा के स्तर को जांचा। इस दौरान तहसीलदार महेश शर्मा, सदर थाना अधिकारी संजय पूनिया, भांडारेज सरपंच राम प्रसाद बैरवा, पटवारी व गिरदावर मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.