रबी फसलों में खराबे की विशेष गिरदावरी होगी:कलेक्टर के निर्देश-पाला शीतलहर से नुकसान की रिपोर्ट 7 दिन में भेजें

दौसा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिकंदरा क्षेत्र के किसानों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भी फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दी। - Dainik Bhaskar
सिकंदरा क्षेत्र के किसानों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भी फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दी।

राज्य सरकार ने रबी की फसल में पाला एवं शीतलहर के कारण प्रभावित क्षेत्र पटवार मण्डल, राजस्व ग्राम में विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान की है। दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि जिले में शीतलहर एवं पाले से फसलों में हुए नुकसान की सूचना प्राप्त हो रही हैं।

कई तहसीलों से काश्तगार नुकसान के सम्बन्ध में नमूना लाकर भी उपस्थित हुए हैं। ऐसे में जिले के सभी तहसीलदारों को गिरदावरी करवाकर सर्वे रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रबी फसल की विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी गई है।

इसके लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित फसल का मौके पर निरीक्षण करें तथा पटवारियों एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों को मौके पर भौतिक रूप से जन-प्रतिनिधियों यथा सरपंच, वार्ड पंच एवं पंचायत समिति सदस्य आदि के साथ तथा कृषि पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर पाला एवं शीतलहर के कारण फसलों में हुए नुकसान का सर्वे कर विशेष गिरदावरी तुरन्त प्रभाव से करने हेतु पाबन्द करें।

साथ ही प्रभावित फसल की रिपोर्ट 7 दिन में कलेक्टर को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।