दौसा जिले में सोमवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिले के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुहूर्त के अनुसार पूजन के बाद होलिका दहन किया गया। लोगों ने दहन की अग्नि में गेहूं की बाली पकाकर खुशहाली की कामना की।
मेहंदीपुर बालाजी के टोडाभीम रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा होलिका दहन किया गया। यहां महंत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर अग्नि प्रज्वलित की तो श्रद्धालुओं ने नारियल अर्पित कर मनौती मांगी।
बांदीकुई के वार्ड 28 में बालाजी चौक पर मंगल पूजन के बाद होलिका दहन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सैथल उपखंड क्षेत्र में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने होलिका पूजन किया, विधि विधान मंत्रोचार के साथ पंडितों द्वारा होली का पूजन करवा कर होलिका दहन किया गया, जहां ग्रामीणों की भीड़ रही।
लालसोट में होली की धूम
लालसोट उपखंड मुख्यालय सहित डीडवाना, रामगढ़ पचवारा, मंडावरी व ग्रामीण अंचल में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बिनोरी बालाजी घाटा बालाजी सहित विभिन्न शक्तिपीठ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
बिनोरी बालाजी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी होने से मेले जैसा माहौल बना। महंत हनुमान प्रसाद शर्मा से लोगों ने अभिमंत्रित डोरे लेकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शाम 6:26 पर उपखंड मुख्यालय के राजोली तिराहे पर वैदिक मंत्रों के साथ बुराई के प्रतीक होलिका का दहन किया गया।
नगर पालिका के पार्षद जीतू बढ़ाया, विष्णु साहू, विजय गुर्जर, कमलेश सैनी, रमेश वर्मा ने गाजे-बाजे के साथ मौके पर पहुंचकर होली का पूजन किया। मंत्रोचार के साथ अग्नि प्रज्वलित कर होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्र, प्रेमशंकर, आलोक, सुधाकर शर्मा, दिनेश कालूवास सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इनपुट: कमलेश आसीका/ओमदत्त शर्मा
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.