दौसा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर कूच के लिए निकले हैं। दोपहर 12.30 के करीब नारेबाजी करते हुए युवाओं का हुजूम दौसा जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक कर आगरा बाइपास की तरफ डायवर्ट कर दिया। सांसद के साथ युवाओं की भीड़ NH 21 से होते हुए जयपुर की तरफ बढ़ रही है।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर कूच और विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। इसके लिए दौसा में मंगलवार सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी।
राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में बड़ी तादाद में बेरोजगार युवा दौसा चौराहे पर कलेक्ट्रेट के पास जुट गए। इस दौरान कार की छत पर सवार हाथ में माइक लिए राज्यसभा सांसद नारेबाजी करते रहे। उनके साथ युवा भी डीजे पर थिरकते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
राज्यसभा सांसद ने कहा - राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पेपर लीक माफियाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। राजस्थान के कोने-कोने से आए युवा यहां जुटे हैं। राजस्थान सरकार प्रभावशाली लोगों को नहीं पकड़ रही है। पेपर लीक में मंत्री, विधायक और बड़े ब्यूरोक्रेट शामिल हैं। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के अवसर कम हो रहे हैं। वे लोग राजस्थान के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं। यह बंद होना चाहिए। जब राज्यसभा सांसद से पूछा गया कि सीएम तो मामले की जांच की बात कह रहे हैं, कार्रवाई भी कर रहे हैं तो सांसद ने कहा कि फिर डीपी जारोली कहां गया, सीएमओ के अधिकारी कहां गए, आरपीएससी के लोग कहां गए। सरकार इन्हें गिरफ्तार करके बताए।
इस दौरान युवा 'राजस्थान का एक ही लाल, किरोड़ी लाल' के नारे लगाते रहे। राज्यसभा सांसद के ऐलान के मुताबिक वे दौसा से बेरोजगारों के साथ आक्रोश यात्रा निकालते हुए जयपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। कूच में शामिल होने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी तादाद में युवाओं का पहुंचना जारी है।
कूच को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है। बड़ी तादात में पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात है। यातायात पुलिस ने नेशनल हाइवे 21 पर जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक डाइवर्ट किया है। फिलहाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.