किरोड़ीलाल का जयपुर कूच, बोले-पेपर लीक की CBI जांच हो:विधानसभा घेराव के लिए NH-21 पर बेरोजगारों का मार्च

दौसा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए दौसा जिला मुख्यालय से जयपुर कूच शुरू हो गया। - Dainik Bhaskar
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए दौसा जिला मुख्यालय से जयपुर कूच शुरू हो गया।

दौसा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर कूच के लिए निकले हैं। दोपहर 12.30 के करीब नारेबाजी करते हुए युवाओं का हुजूम दौसा जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक कर आगरा बाइपास की तरफ डायवर्ट कर दिया। सांसद के साथ युवाओं की भीड़ NH 21 से होते हुए जयपुर की तरफ बढ़ रही है।

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर कूच और विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। इसके लिए दौसा में मंगलवार सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी।

दौसा में कार की छत पर बैठकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं को संबोधित किया। सरकार पर आरोप लगाए और पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की।
दौसा में कार की छत पर बैठकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं को संबोधित किया। सरकार पर आरोप लगाए और पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की।

राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में बड़ी तादाद में बेरोजगार युवा दौसा चौराहे पर कलेक्ट्रेट के पास जुट गए। इस दौरान कार की छत पर सवार हाथ में माइक लिए राज्यसभा सांसद नारेबाजी करते रहे। उनके साथ युवा भी डीजे पर थिरकते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

राज्यसभा सांसद ने कहा - राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पेपर लीक माफियाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। राजस्थान के कोने-कोने से आए युवा यहां जुटे हैं। राजस्थान सरकार प्रभावशाली लोगों को नहीं पकड़ रही है। पेपर लीक में मंत्री, विधायक और बड़े ब्यूरोक्रेट शामिल हैं। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए।

जयपुर कूच में सुबह से ही दौसा चौराहे पर बड़ी तादाद में युवा जुटने लगे थे। दोपहर 12.30 के बाद जयपुर कूच के लिए हुजूम रवाना हुआ। तस्वीर में कार पर राज्यसभा सांसद नजर आ रहे हैं।
जयपुर कूच में सुबह से ही दौसा चौराहे पर बड़ी तादाद में युवा जुटने लगे थे। दोपहर 12.30 के बाद जयपुर कूच के लिए हुजूम रवाना हुआ। तस्वीर में कार पर राज्यसभा सांसद नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी जा रही है। इससे प्रदेश के युवाओं के अवसर कम हो रहे हैं। वे लोग राजस्थान के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं। यह बंद होना चाहिए। जब राज्यसभा सांसद से पूछा गया कि सीएम तो मामले की जांच की बात कह रहे हैं, कार्रवाई भी कर रहे हैं तो सांसद ने कहा कि फिर डीपी जारोली कहां गया, सीएमओ के अधिकारी कहां गए, आरपीएससी के लोग कहां गए। सरकार इन्हें गिरफ्तार करके बताए।

इस दौरान युवा 'राजस्थान का एक ही लाल, किरोड़ी लाल' के नारे लगाते रहे। राज्यसभा सांसद के ऐलान के मुताबिक वे दौसा से बेरोजगारों के साथ आक्रोश यात्रा निकालते हुए जयपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। कूच में शामिल होने के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी तादाद में युवाओं का पहुंचना जारी है।

जयपुर कूच के कारण नेशनल हाईवे 21 पर लंबा जाम लग गया।
जयपुर कूच के कारण नेशनल हाईवे 21 पर लंबा जाम लग गया।

कूच को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है। बड़ी तादात में पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात है। यातायात पुलिस ने नेशनल हाइवे 21 पर जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक डाइवर्ट किया है। फिलहाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।