भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने दौसा के कालाखो में कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ में जुट गई है। ASP महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा पटवारी के घर सर्च अभियान चलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ACB के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी के दौसा ऑफिस में परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि भूमि विवाद में सहायक कलेक्टर दौसा द्वारा दिए गए स्टे के मामले में खसरा रिपोर्ट पर नोट लगाने की एवज में पटवारी रामभजन मीणा हल्का कालाखो उप तहसील भांडारेज द्वारा 5 हजार की रिश्वत की डिमांड करते हुए परेशान किया जा रहा है।
4 हजार लेते दबोचा
इसके बाद एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन व एएसपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसीबी के निरीक्षक नवल किशोर द्वारा टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी रामभजन मीणा पुत्र मौजीराम मीणा निवासी अट्टा मीणा की ढाणी, भांडारेज हाल पटवारी हल्का कालाखो को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 450 की रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे। इसके बाद एसीबी की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.