ग्राम पंचायत मंडावर में करीब एक माह से वीडीओ नहीं आने से पंचायत के विकास कार्य अटके हुए है। वहीं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर सरपंच ने जिला कलेक्टर सहित पंचायत समिति प्रधान को पत्र भेजकर शिकायत की है। जानकारी के अनुसार सरपंच सरिता नारेड़ा द्वारा भेजे गए पत्र में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश बिना किसी पूर्व सूचना के पंचायत से 21 मार्च से लगातार अनुपस्थित है। वीडीओ के अनुपस्थित रहने के चलते ग्राम पंचायत मंडावर के विकास कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है। साथ ही पंचायत से जुड़े जनता के कार्य अटके पड़े हैं।
लोग अपने कार्यों को लेकर पंचायत पहुंचते है, लेकिन वीडीओ नहीं मिलने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। उन्होंने पत्र में बताया कि वीडियो के नहीं आने से ग्राम पंचायत की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। सरपंच ने जिला कलेक्टर को लिखी शिकायत में कहा कि वह कई बार पंचायत समिति महवा के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुकी है। जिससे पंचायत के विकास कार्यों की स्वीकृति भी नहीं निकल पा रही है और कस्बे में साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी मूलभुत सुविधाओं के कार्य ठप हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.