नांगल राजावतान थाना इलाके के ग्राम लाडली का बास में छप्पर पोश घरों में अचानक लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान ,अनाज, तीन लाख नगद व जेवर जलकर राख हो गए। चार भाइयों के कच्चे घरों में इस आग से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। दरअसल, पीड़ित परिवार का मकान एक्सप्रेस वे अवाप्ति में चला गया था, जिसका उन्हें मुआवजा भी मिला था। तब से चारों का परिवार खेत पर कच्चे घरों में रह रहा था, मकान बनाने के लिए ही संदूक में नकदी रखी हुई थी।
लाडली का बास की भाड़या की ढाणी में अचानक कच्चे घरों में धुआं निकलता देखघर के लोग पहुंचे। जैसे तैसे आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा सामान कूलर, फ्रिज ,टीवी, कपड़े, एक ड्रम तेल, अनाज और लगभग साढे तीन लाख रुपये जलकर के स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही नांगल थाना पुलिस जाब्ते व दमकल के साथ लाडली का बास पहुंची। तथा 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एएसआई हरिराम मीणा ने बताया कि लाड़ली का बास निवासी हरसहाय पुत्र बद्रीलाल, कालू पुत्र बद्रीलाल, रामलाल पुत्र बद्रीलाल, लोहडी राम पुत्र बद्रीलाल चारों भाइयों का पहले वाला मकान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में आ जाने के कारण चारों भाई खेत पर कच्चे छप्पर पोश मकान में रह रहे थे। दोपहर को अचानक कच्चे घरों में आग लग जाने के कारण घर में रखे साढे तीन लाख रुपये, जेवरात, 10 मण अनाज, दो ट्रैक्टरों के कागजात, रजाई गद्दे सहित फ्रिज अलमारी जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घर में रखा सिलेंडर आग से फट जाने के कारण टुकड़े टुकड़े हो गया, इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.