• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Dausa
  • Mustard gram Will Be Procured From April 1 On Five Purchase sales Cooperative Societies And Five Village Service Cooperative Societies In The District.

किसानों के काम की खबर:जिले में पांच क्रय-विक्रय सहकारी समिति व पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर सरसों-चना की खरीद 1 अप्रैल से हाेगी

दौसा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए हैंडलिंग व परिवहन के लिए चल रही है टेंडर प्रक्रिया

समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हाे सकेगी। इसके लिए जिले में 10 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिले में पांच क्रय-विक्रय सहकारी समिति व पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद की जाएगी। जिला मुख्यालय पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. की और से कृषि उपज मंडी में खरीद केंद्र बनाया जाएगा। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए हैंडलिंग व परिवहन के लिए टैंडर प्रक्रिया चल रही है।

एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद शुरू हाे सकेगी। हालांकि, अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। किसानों काे सरसों व चना का भुगतान ऑनलाइन मिलेगा। इसके लिए किसानों काे अवाश्यक दस्तावेज जमा कराने हाेंगे। वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किए गए हैं। चना के 5335 व सरसों के समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल रहेंगे।

खबरें और भी हैं...