दौसा के मीणावाटी गीतों की बात ही निराली है। लोकगीत के जरिए यहां सियासी कमेंट मंच से सुनाए जाते हैं और खासा लोकप्रिय भी होते हैं। इस बार दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी इलाके में सोमवार शाम हुए देसी गीतों के दंगल में मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में लोक-कलाकारों ने जमकर राजनीतिक कमेंट किए...
मामला है मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में पीएचसी शिलान्यास कार्यक्रम का, जहां मंत्री ममता भूपेश खास मेहमान थीं। लोकगीतों का दंगल सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री ममता भूपेश डेढ़ घंटे तक रहीं, जिसमें से आधे घंटे तक दोपहर 1.30 से 2 बजे तक मंत्री ने लोकगीतों का आनंद लिया।
पूर्वी राजस्थान में प्रचलित दंगल में गायक कलाकारों रामू मास्टर भराव, किशनसहाय नांदरी, शिवदयाल, रामकेश, राजूलाल व पार्टी ने व्यंग्य करते हुए पार्टियों पर जुमले कसे। ये गीतों के जुमले लोगों के साथ साथ मंत्री भूपेश को भी खूब पसंद आए। 6 लोक कलाकारों की मंडली ने ढप ( हाथ से पीटकर बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र) की थाप पर धार्मिक, पौराणिक व राजनीतिक कटाक्ष किए।
कलाकारों ने भाजपा, महंगाई और राज्य सरकार के विकास कार्यों पर संगीतमय रचनाएं पेश की। जिन्हें सुनकर श्रोताओं को खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद मंत्री ममता भूपेश भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं और कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर...
राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों की पेंशन शुरू करने पर...
कांग्रेस सरकार रिपीट होने को लेकर...
विकास कार्यों को लेकर गायक कलाकार बोले
राजस्थान सरकार के विकास कार्य गिनाते हुए कलाकारों ने गाया- बना दई गांवन की सिटी...रोड पर मैडम चाले या चप्पल चटके पांवन की...फिरा दियो सरकारी चरखो, मिलगी इंदिरा आवास नहीं फूस उड़ जातो घर को, पड़ा दिया रंडवन का फेरा, लॉन करा दिया माफ नहीं कूड बिक जाता तेरा, बणा ले डील बुढ़ापे मैं, इक्यावन सौ रुपिया नगद मिले पहल-पहल जापा मैं, भाभी राजंती को बंणगो डील बुढ़ापा में...
(गांव की सड़कों को शहर जैसा बना दिया गया है। इससे सड़क पर चलने से चप्पलें चटख रही हैं। सरकारी योजनाओं में इंदिरा आवास मिल गया, नहीं तो घर का छप्पर उड़ जाता, जिनकी शादी नहीं हो रही थी उनकी शादियां हो गईं, सरकारी अस्पताल में डिलीवरी पर 51 सौ रुपए मिल रहे हैं, इससे महिलाओं की सेहत सुधर रही है।)
बढ़ती महंगाई पर तंज
कलाकारों ने महंगाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसे। कलाकारों ने गाया- शासन करबो कांग्रेस पर आवे मेरा भाई ए, कर दी बीजेपी ने कमरतोड़ महंगाई रे, शासन करबो कांग्रेस पर आवे मेरा भाई ए, कर दी बीजेपी ने कमरतोड़ महंगाई रे...
(शासन करना तो कांग्रेस को ही आता है मेरे भाई। बीजेपी ने कमरतोड़ महंगाई कर दी है।)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.