केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान दौसा लोकसभा क्षेत्र में 2 दिन के प्रवास पर हैं। पहले दिन मंगलवार को उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास ऑफिस में NHAI अधिकारियों की मीटिंग लेकर एक्सप्रेस वे, दौसा खंड के कार्य प्रगति एवं स्थानीय किसानों का संबंधित मुद्दों पर दौसा यूनिट के NHAI अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चर्चा की।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा 2014 से पहले न हाईवे थे और न समस्याएं थीं। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से हाईवे बनने के बाद साथ समस्याएं भी देखने को मिली हैं। क्षेत्र के किसानों को हाईवे पर कुछ सुविधाएं भी चाहिए।
इसे लेकर लोग यहां आए थे। NHAI के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर समाधान के निर्देश दिए हैं। अधिकारी यहां से जो प्रपोजल भेजेंगे, उसे दिल्ली में मॉनिटर करते हुए स्वीकृत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने के लिए सेंट्रल रोड फंड से बजट जारी करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है। इसके लिए राज्य सरकार को प्रपोजल बनाकर भेजना चाहिए। मंत्री ने ग्रामीण अंचल में टूटी हुई सड़कों के एक सवाल पर कहा कि राज्य में गांव की सड़कें भी अगर केंद्र सरकार बनाएगी तो फिर राज्य के मुख्यमंत्री का क्या ही काम है।
वहीं नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट से होने वाली दुर्घटनाओं के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहीराम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अवैध कट बंद नहीं किए गए तो आप जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।
PM जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने सिकंदरा के पास भंडारी गांव में पीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद बैरवा समाज के प्रबुद्ध लोगों से सामाजिक संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए शुरू से काम कर रहे हैं।
इस मुहिम के चलते सरकार की ओर से उन्हें समाज के लोगों से संवाद कायम करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश में भ्रम जाल फैला रही है। राजस्थान में बार-बार सरकारी नौकरियों में पेपर लीक हो रहे हैं। यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलता दर्शाता है तथा बेरोजगारों के साथ अन्याय है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.