प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच गहलोत व पायलट गुट में जुबानी जंग लगातार जारी है। धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा मानेसर जाने वाले विधायकों को गद्दार कहने वाले बयान पर गुरुवार को पायलट गुट के विधायक व कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा उस वक्त हमने हमारे हक की आवाज दिल्ली तक उठाई थी।
मीणा ने कहा कि लोग गलत अर्थ लगा लेते हैं। कोई कहता है कि हम बागी हो गए। कोई कहता है गद्दार हो गए। मैं तो कहता हूं कि कोई गद्दार नहीं है, हम एक महीने वहां (मानेसर) रहे थे। लेकिन हमने हाईकमान और कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। सीधी बात है, हक की लड़ाई लड़नी भी पड़ती है। वहीं मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।
मीडिया वाले गहलोत-पायलट की लड़ाई में न पड़ें
मंत्री मुरारीलाल ने कहा हम लड़ते बहुत हैं इसलिए ज्यादा काम हो रहे हैं। मीडियाकर्मियों से कहना चाहता हूं कि गहलोत-पायलट क्या कर रहे हैं, तुम इस चक्कर में मत पड़ो। तुम तो यह सोचो कि काम ज्यादा हो रहे हैं या नहीं। दिमाग ही मत लगाओ। यदि कोई काम नहीं हो रहा हो तो वह हमें बताओ।
मंत्री ने कहा कई लोग कहते हैं कि बागी बीजेपी में चले जाएंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा। मैं शुरू से ही आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ रहा हूं। चाहे चुनाव में हार हो जाए लेकिन आरएसएस - बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा। लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
घर में भाई लड़ते हैं, विरोधी का सामना करते हैं
उन्होंने कहा जब एक घर में 5 भाई होते हैं तो अधिकार के लिए लड़ना भी पड़ता है। जब विरोधी सामने आता है तो सभी भाई एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। किसी को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमने इतने काम किए हैं कि 2023 में हमारी सरकार रिपीट होगी। सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चला रखी रखी हैं मैं तो नाम भी नहीं जानता।
लड़ाई मैं लडूं लेकिन फायदा सबको होता है
मंत्री ने कहा इस बार पूर्वी राजस्थान ने ज्यादा जोर लगाया था इसलिए 45 सीट कांग्रेस ने जीती है। हमारी इच्छा थी कि जितनी सीटें जीती हैं उसके अनुरूप हमारी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, वह मिली भी है। इसकी बदौलत ही आज पूर्वी राजस्थान से 14 मंत्री बने हुए हैं। जो अब से पहले कभी नहीं बने। यदि हम नहीं लड़ते तो इतने मंत्री कोई नहीं बनाता, लड़ाई मैं लडूं लेकिन फायदा सबको होता है।
मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा सीएम ने उन्हें कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया। यह अलग बात है कि हमें हक की लड़ाई के लिए आवाज तो उठानी ही पड़ती है। बातों की बात हो जाती है तो जवाब भी देना पड़ता है।
हमें तो कांग्रेस स्वीकार ही नहीं करती थी
मंत्री ने कहा आप सबको पता है मैं पहले 2 बार हाथी (बसपा)से चुनाव जीता था, हालांकि मैं टिकट तो कांग्रेस से भी मांगता था लेकिन हम गांव के लोगों को टिकट कौन देता है। मैं तो आप सबके सहयोग से चुनाव जीतता आ रहा हूं। हमें तो कांग्रेस स्वीकार नहीं करती थी लेकिन दो बार चुनाव जीतने के बाद इन्होंने एक्सेप्ट किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.