ज्ञापन:सैनी समाज ने सीएम गहलोत के खिलाफ अभद्र गाने चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की, सौंपा ज्ञापन

दौसा11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रामगढ़ पचवारा सोशल मीडिया पर सैनी समाज और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अभद्र और गंदे गाने चलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैनी समाज के लोगों ने थानाधिकारी अजय सिंह मीणा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सैनी समाज के जिलाध्यक्ष गिरिराज कंछला के नेतृत्व में समाज के लोगों ने मंगलवार को थाना अधिकारी अजय सिंह मीणा से समाज के खिलाफ व मुख्यमंत्री पर अभद्र व भद्दे गाने चलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि सैनी समाज रामगढ़ पचवारा के साथ सर्व समाज इसकी घोर निंदा करता है एवं प्रशासन से असामाजिक तत्वों की गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति रामगढ़ पचवारा अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति लालसोट अध्यक्ष बाबूलाल सैनी जमात, जिला संरक्षक सैनी समाज बद्रीलाल रेशवाल, फूले बिग्रेड तहसील अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा राजेंद्र सैनी, महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति रामगढ़ पचवारा कोषाध्यक्ष नाथू लाल सैनी, संगठन प्रसार मंत्री चौकफूल सैनी, शंकर लाल सैनी, कैलाश सैनी, लल्लू जी सैनी, रामजी लाल सैनी, सब्जी मंडी अध्यक्ष फैलीराम सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...