बालाहेड़ी पुलिस चौकी सस्पेंड:क्रूड ऑयल चोरी व आग के मामले में लापरवाही पर SP की कार्रवाई

दौसा9 महीने पहले
दौसा के महुवा में कुछ दिनों पहले एक गोदाम में आग लग गई थी। सामने आया था कि आईओसीएल की पाइप लाइन से ऑयल चोरी कर रहे थे। मामला सामने आने के बाद एसपी ने चौकी के स्टाफ को निलंबित कर दिया है।

जिले के महुवा क्षेत्र के मौजपुर गांव में अवैध रूप से गोदाम बनाकर क्रूड ऑयल चोरी के दौरान भीषण आग के मामले में एसपी राजकुमार गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाहेड़ी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर​ दिया है। एसपी ने देर रात आदेश जारी करते हुए बालाहेड़ी चौकी प्रभारी हरिराम मीणा, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश गुर्जर, पुखराज गुर्जर, बदनसिंह, बृजेश कुमार व चालक राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यहां पुलिस चौकी के 150 मीटर दूर स्थित एक गोदामनुमा बिल्डिंग में थर्माकोल फैक्ट्री की आड़ में पिछले करीब डेढ़ साल से क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था। ऐसे में चौकी के नजदीक करोड़ों रुपए के ऑयल चोरी के मामले में स्थानीय चौकी पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है।

IOC पर खड़े हो रहे सवाल
वहीं एसएमपीएल से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में एक तरफ पुलिस टीम गहनता से जांच में जुटी हैं, चौकी के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन आईओसी ने एफआइआर दर्ज कराकर इतिश्री कर ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है नेशनल हाईवे के पास पिछले डेढ़ साल से हो रहे क्रूड चोरी का आईओसी को पता कैसे नहीं चला, जबकि प्रत्येक 10 किलोमीटर एरिया में गार्ड की तैनातगी रहती है और आईओसी का मॉनिटरिंग सिस्टम की बेहद मजबूत बताया जाता है। ऐसे में अंदेशा है कि क्रूड चोरी के प्रकरण में आईओसी से जुड़े किसी शख्स की मिलीभगत भी हो सकती है। पुलिस इसकी गहनता से जांच में जुटी है।

क्रूड चोरी के दौरान हुआ था हादसा
बता दें कि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 के पास मौजपुर गांव की सीमा में हुड़ला रोड़ पर थर्माकोल फैक्ट्री की आड़ में आईओसी की सलाया-मथुरा पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था। इस दौरान अचानक लगी आग पर दो दर्जन दमकलों की मदद से 13 घंटे बाद काबू पाया जा सका था। जहां गोदाम से एक पाइप पास से ही गुजर रही आईओसी पाइप लाइन से जुड़ा मिला था, जिससे हाईटेक तरीके से क्रूड चोरी का भंडाफोड हुआ था।