गणतंत्र दिवस पर सिकराय में उपखंड़ स्तरीय समारोह में गुरुवार को 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के बाद प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा। प्रशासन एवं पत्रकारों ने टीम का गठन कर तैयारी शुरू कर दी है।
एसडीएम राकेश मीना ने बताया कि सुबह 9:15 बजे से कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में चिकित्सा अधिकारी डॉ. भोलाराम गुर्जर, नर्सिंग ऑफिसर मनोज बैरवा, एएनएम डोलीबाई बैरवा, आशा सहयोगिनी नूरजहां बेगम, सहायक लेखाधिकारी प्यारसिंह जाटव, पंचायत समिति सहायक लेखा अधिकारी हरिसिंह मीना, पीएचईडी जेईएन संतोष बैरवा, ब्लॉक समंवयक राजेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र पाराशर, तकनीकी सहायक प्रदीप गुर्जर, एलएसए मोतीलाल वर्मा, सांख्यिकी निरीक्षक पवन बैरवा, कृषि पर्यवेक्षक लालचंद सैनी, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम मीना, जयसिंहपुरा प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश मीना, ब्राह्मण बैराड़ा प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्रा, शिक्षक केदार प्रसाद, रमजान खां, वरिष्ठ सहायक रवि जांगिड़, एएसआई हेमराज, कांस्टेबल सुरेश, रविंद्र सिंह, उदयसिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर रिंकु जांगिड़, छात्र रविन मीना, ऑफिस कानूनगो शिवकुमार शर्मा, पटवारी विश्राम कुंभकार, वाहन चालक महाराज सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी बसंतीलाल सैनी, पंचायत समिति जेईएन जयसिंह मुंड़ावत, ग्राम विकास अधिकारी पुरुषोत्तम पाराशर, छात्रा कशिश गोयल, दीक्षा पाराशर, खुशी लहरपुरिया, आरवाईएम योगेश कसाना, वृक्ष पालक हरदयाल कंड़ेरा, नायब तहसीलदार हुकमसिंह मीना, कनिष्ठ सहायक राजेश सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गौड़, सरदार मीना, पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा, सुमेर गुर्जर, अनूप पाटोदिया को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
क्रिकेट मैच का भी होगा आयोजन
गणतंत्र दिवस पर प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच गुरुवार को राजकीय कॉलेज खेल मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने जा रहे मैच को लेकर प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच उत्साह बना हुआ है। एसडीएम ने बताया कि उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह के बाद कॉलेज मैदान पर प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर दोनों प्रशासन एवं पत्रकारों ने अपनी - अपनी टीमों की घोषणा की है। प्रशासन टीम एसडीएम राकेश एवं पत्रकारों की टीम अतुल शर्मा की कप्तानी में मैच खेलेगी।
रिपोर्ट: देवेंद्र सैहणा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.