राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार काे कलेक्ट्रेट से लेकर स्कूल-काॅलेज तक कार्यक्रम आयाेजित किए गए। जिला मुख्यालय पर पंडित नवल किशाेर शर्मा राजकीय पीजी काॅलेज व श्री संत सुंदरदास राजकीय महिला पीजी काॅलेज के साथ राजेश पायलट राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में विद्यार्थियों व संकाय सदस्याें काे मतदान की शपथ दिलाई गई। पंडित नवल किशाेर शर्मा राजकीय पीजी काॅलेज में प्राचार्य प्राेफेसर के.आर. मीणा ने शपथ दिलाई। फिर संबाेधन की कड़ी में कहा कि लाेकतंत्र में मतदान का खास महत्व है। मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए युवाओं का बड़ा याेगदान रहता है। काॅलेज में अध्ययनरत युवा व नवीन मतदाता मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरुकता का कार्य करें। साथ ही ईएलसी प्रभारी डाॅ. मंजू शर्मा, डाॅ. सी.पी. शर्मा, डाॅ. ओं.पी. शर्मा ने विद्यार्थियों काे मतदाता जागरुकता अभियान से जुडने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ. आर.के. माैर्य, डाॅ. के.सी. मीणा, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. महेश चंद मीणा, डाॅ. सत्य नारायण शर्मा, डाॅ. शंभु लाल मीणा, डाॅ. शिल्पी श्रंगारी आदि स्टाफ था। महिला काॅलेज की रेंजर टीम, एनएसएस यूनिट, उपभाेक्ता क्लब व इकाे क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्राचार्य डाॅ. ज्याेत्स्ना श्रीवास्तव ने 17 साल से अधिक की 200 से अधिक छात्राओं काे मतदाता की शपथ दिलाई। संयाेजक डाॅ. आर.के.धवन ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वाेट जैसा कुछ नहीं, वाेट जरुर डालेंगे हम' रखा है। उन्हाेंने कहा कि वाेटर अवेयर्नेस फाॅर्म के सभी सदस्य मतदाता सूची में नामांकन सुनिश्चित करने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। सह आचार्य डाॅ. रचना गर्ग ने कहा कि काेई भी छात्रा मतदाता पंजीकरण से वंचित रह गई ताे वे ई-ईपिक माेबाइल एप डाउन लाेड कर पंजीयन करा सकती हैं। डाॅ. विकास नाेटियाल द्वारा निर्देशित दाे नुक्कड फिल्म का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संगाेष्ठ में भाग लेने वाले संदर्भ व्यक्ति डाॅ. अंकुश मीणा, डाॅ. सत्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. ललिता बैरवा, डाॅ. पवन साहनी, डाॅ. सियाराम मीणा, बीएलओं रामफूल गुर्जर ने छात्राओं काे जानकारी दी। दूसरी और जीराेता खुर्द स्थित राजेश पायलट राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में प्रधानाचार्य अशाेक कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों काे शपथ दिलाई।
कन्या कॉलेज में छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ
सिकंदरा| राजकीय कन्या कालेज सिकंदरा में 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को मतदाता शपथ समारोह आयोजित हुआ। समारोह में स्टाफ व छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मतदाता शपथ दिलवाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अखय राज मीणा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व तथा मतदाता की शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया। इस वर्ष के मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम के महत्व का विश्लेषण भी डॉ. मीणा द्वारा किया गया। चतुर्भुज यादव ने मतदान की स्वतंत्रता तथा निष्पक्षता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मैं भारत हूं गीत सुनवाया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल बैरवा ने किया गया।
राजोली| ग्राम पंचायत लालपुरा के राजकीय विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बीएलओ धर्मेंद्र तिवाड़ी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवा मतदाताओं को नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस दौरान ईएलसी प्रभारी रामरूप मीणा ने मतदान के महत्व को बताया। समारोह में व्याख्याता दिनेश शर्मा, व्याख्याता रामभजन मीणा मौजूद रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूकता की शपथ दिलाई गई। मतदाता व कार्यकर्ताओं के सम्मान का संदेश बांदीकुई ग्रामीण| राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुढ़ाकटला में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ता व मतदाताओं के सम्मान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद व ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रतनसिंह पटेल ने मतदाता दिवस पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों से मतदाता व कार्यकर्ताओं का सम्मान करने तथा उनकी बात पर प्रमुखता से ध्यान देकर काम करने का आह्वान किया। पटेल ने बताया कि लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वोच्च होता है। लोकतंत्र में मतदाता अपना अमूल्य वोट देकर वार्ड मेंबर, सरपंच, पार्षद, चेयरमैन, जिला प्रमुख, विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री बनाता है। लोकतंत्र में मतदाताओं से किए वादों को निभाना प्रत्येक जन प्रतिनिधि का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। बसवा प्रधान सीताराम मीना ने भी मतदाता व कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता व सम्मान की बात कही। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर मीना, खेमराज बैरवा, हाथ से हाथ जोड़ों बांदीकुई को ऑर्डिनेटर तेजसिंह सिहरा, विष्णु शर्मा, भगवान सहाय गुर्जर, सरपंच कैलाश चौधरी, राजू महावार, जिला परिषद सदस्य सीताराम बडगूजर, कैलाश सैनी, रविंद्र बैरवा, भगवान सहाय खोंड, रत्तीराम गुर्जर, हरसहाय मुंशी, राजेंद्र चंदीला सहित अन्य मौजूद रहे।
बांदीकुई| राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महिला कालेज से वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स के साथ गिरिजेश आर्य, पार्षद अशोक सैनी, समाजसेवी बबलू तिवारी, पूर्व पार्षद रामकिशन बैरवा, डॉ.एसआर शर्मा, ब्लॉक लीडर गोविंद शर्मा, ब्लॉक सचिव प्रियव्रत शर्मा, रवीना सैनी, खुशबू शर्मा, रिया मेहरा, विशाखा सैनी, अनामिका राजपूत सहित छात्राएं मौजूद रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.