प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को दूसरी बार दौसा जिले के दौरे पर आ सकते हैं। वे यहां देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सोहना - दौसा खंड का उद्घाटन कर लोगों को सुगम आवागमन की सौगात देंगे। इसके लिए दौसा जिला मुख्यालय के पास नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में कार्यक्रम प्रस्तावित बताया जा रहा है, हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन NHAI को संकेत मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
PM का यहां भी कार्यक्रम संभावित
एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण के उद्घाटन के लिए दौसा के नांगल प्यारीवास, अलवर जिले के शीतल व जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व व NHAI ने प्रारंभिक तैयारियां शुरू की हैं। ऐसे में PMO द्वारा अधिकृत कार्यक्रम जारी होने के बाद स्थान फाइनल होगा।
एक्सप्रेसवे के उद्घाटन होने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर घटकर 2 घंटे का रह जाएगा। पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व हाल ही में दौसा के दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द होने के बात कही थी। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा, जिसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है।
12 घंटे में पहुंच जाएंगे मुंबई
दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे ज्यादा स्पीड वाले वाहनों के लिए बनाया जा रहा है। इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। दिल्ली व जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है। ऐसे में सोहना - दौसा खंड़ के चालू होने के बाद दिल्ली से जयपुर व दौसा से दिल्ली तक की यात्रा का समय घटकर 2 घंटे हो जाएगा। वहीं दिल्ली से मुंबई तक की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी, इसमें फिलहाल 24 घंटे का वक्त लगता है।
दूसरी बार उसी जगह आ सकते हैं PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 5 साल में दूसरी बार दौसा जिले के दौरे पर आएंगे। इससे पहले वे साल 2018 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए दौसा आए थे। इसमें सबसे खास बात यह है कि 2018 में नांगल प्यारीवास मीणा हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री की सभा हुई थी और 4 फरवरी को भी मीणा हाईकोर्ट में ही सभा प्रस्तावित है। ऐसे में प्रधानमंत्री के अधिकृत कार्यक्रम का अभी इंतजार किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.