अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप:डेढ़ साल तक करता रहा यौन शोषण; पीड़िता की रिपोर्ट पर FIR दर्ज

दौसा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाने में महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। - Dainik Bhaskar
दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाने में महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है।

दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने पुलिस थाने में दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज करवाई है। युवक पर आरोप है कि वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ डेढ़ साल से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एएसआई छोटेलाल ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति के साथ रामगढ़ पचवारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया है कि महेंद्र नाम के शख्स ने उसके अश्लील फोटो ले लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल से उसका देह शोषण कर रहा है।

रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने 20 अक्टूबर को भी उससे ज्यादती की और 25 अक्टूबर की रात को उसके घर आकर दरवाजा खोलने को कहा तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने फोटो वायरल करने व उसके पति को जान से मार देने की धमकी दी। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने रेप समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच लालसोट डिप्टी एसपी कर रहे हैं।

रिपोर्ट: कमलेश आसीका