बाइक सवार जीजा-साले को सांड ने बनाया शिकार:बसेड़ी रोड पर कुहावनी गांव के पास सड़क हादसा, दोनों की हालत गंभीर

बादी9 महीने पहले

बाड़ी शहर के बसेड़ी रोड पर कुहावनी गांव के पास बुधवार सुबह बाइक सवार जीजा-साले को सांड ने अपना शिकार बना दिया। दोनों को बाइक सहित उठाकर पटक दिया। घटना के बाद घायल जीजा-साले को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एंबुलेंस ड्राइवर राम अवतार ने बताया कि बसेड़ी रोड पर कुहावनी गांव के पास सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मुरैना जिले के रहने वाले आनंद और छोटू घायल अवस्था में पड़े मिले। मौके पर बाइक भी पड़ी हुई थी। लोगों ने बताया कि बाइक को सांड ने उठाकर पटक दिया। जिससे दोनों घायल हुए है। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस अस्पताल लाया गया है।

खबरें और भी हैं...