धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के डंडोली गांव के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मनियां के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए घायल रामभरोसी (60) पुत्र भूपतिराम निवासी निधेरा कलां ने बताया कि वह धौलपुर बस स्टैंड से गुरुवार सुबह टेंपो से अपने गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में टेंपो ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार रामभरोसी (60) पुत्र भूपतिराम, करुआ (25) पुत्र हरी बाबू निवासी बीलपुर और बंटू त्यागी (38) पुत्र गिर्राज निवासी मुसलपुर गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से सभी घायलों को मनियां हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां घायलों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मनियां थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए रेफर करने के बाद पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.