यह है पुराना शहर स्थित मुकुंद निवास में रहने वाला तिवारी परिवार। आज भी 8 भाईयों की फैमिली के 40 लोग यानि 4 पीढ़ियां एक साथ रहती हैं। खाने के लिए हलवाई ना लगाना पड़े इसलिए सबकी रसोई अलग-अलग हैं। हालांकि परिवार के मुखिया कैलाश नाथ तिवारी का वर्ष 2020 में निधन हो चुका है। अब 82 वर्षीय अंगूरी देवी ही 8 बेटों के परिवार को एक सूत्र में बांधे हुए हैं। परिवार में सबसे छोटी प्रपौत्री 1 साल की नित्या है। अंगूरी देवी परिवार को एकजुट रखने का एक ही मूलमंत्र बताती हैं कि जिंदगी का असली मजा परिवार के साथ रहने में ही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.