20 पेटी अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त, अलग-अलग गांव में सप्लाई करने जा रहे थे आरोपी

धौलपुर7 दिन पहले
पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

धौलपुर की डीएसटी पुलिस ने ममोधन सैंपऊ रोड पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने मामले में 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत डीएसटी पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर डीएसटी प्रभारी घनश्याम चाहर के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा, धर्मेंद्र, सूबेदार और वासुदेव शर्मा ने ममोधन सैंपऊ सड़क मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान डीएसटी की टीम को बसेड़ी से सैंपऊ की ओर आती हुई एक बोलेरो दिखाई दी। जिसे रोक कर चेक किया तो उसमें अवैध शराब की करीब 20 पेटियां मिली। बोलेरो में सवार तीनों युवकों पर शराब के कागज ना होने पर उन्हें मौके से गिरफ्तार कर बसेड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त की गई शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी आकाश, भोलू और ओमी शराब को लेकर अलग-अलग गांव में सप्लाई करने जा रहे थे। जिन्हें आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।