शरद महोत्सव में टूटा झूला, 2 युवक बाल-बाल बचे:खराब मेंटेनेंस की वजह से हादसा, पुलिस ने कराए बंद

धौलपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शरद महोत्सव में गुरुवार रात को मेले में एक झूले की कुर्सी चलते-चलते अचानक टूट गई। - Dainik Bhaskar
शरद महोत्सव में गुरुवार रात को मेले में एक झूले की कुर्सी चलते-चलते अचानक टूट गई।

धौलपुर शहर में नगर परिषद द्वारा शरद महोत्सव का आयोजन किया गया रहा है। शरद महोत्सव में गुरुवार रात को मेले में एक झूले की कुर्सी चलते-चलते अचानक टूट गई। हादसे में झूले की स्पीड कम होने की वजह से दो युवक बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल जसोरिया के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मेले में चल रहे झूलों को बंद कराया।

थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि देर रात को अचानक झूले के टूटने की सूचना मिली थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक झूले की कुर्सी पर बैठे दोनों युवक जा चुके थे। उन्होंने बताया कि खराब मेंटेनेंस की वजह से हुए हादसे के बाद सभी झूले के संचालकों को मेंटेनेंस पूरा करने के बाद झूला शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घटना को लेकर झूला लेकर धौलपुर आए इटावा के कारोबारी साबिर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय झूले की स्पीड कम थी। जिस वजह से हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि अब झूलों को मेंटेनेंस दुरुस्त करने के बाद ही शुरू किया जाएगा।