गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में मांगे आवेदन:प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की खाली सीटों पर मिलेगा प्रवेश

धौलपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलपुर में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिए द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। - Dainik Bhaskar
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलपुर में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिए द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलपुर में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिए द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्रक्रिया 19 सितंबर 2022 से शुरू होगी।

कॉलेज प्रिंसिपल हैलेन्द्र नाथ हरदैनियां ने बताया कि प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए इस संस्थान में यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स, आर्किटेक्चर और कम्प्यूटर ब्रांच उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रही सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए संस्थान में उपस्थित होकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उच्च माध्यमिक भौतिकी, रसायन शास्त्र के साथ गणित परीक्षा उत्तीर्ण अथवा 10वीं के साथ 2 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।

आवेदक डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठयक्रमों के प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में विज्ञान और गणित विषयों में अलग-अलग उत्तीर्ण होते हुए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्राचार्य ने बताया कि कार्य दिवसों में दोपहर 12 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर लॉगइन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।