कार्य बहिष्कार हड़ताल:अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे विधानसभा का घेराव

धौलपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उपखंड के विभिन्न कोर्टों के अधिवक्ता गण बार संघ के बैनर तले पिछले 12 दिन से कार्य बहिष्कार और सामूहिक हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं की मांग है कि जोधपुर में बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की हत्या की निष्पक्ष जांच कराई जाए साथ प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर पांच वर्ष से लंबित चल रहे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को पूरे भारत में लागू किया जाए। इसी को लेकर अधिवक्ता 20 फरवरी से कार्य बहिष्कार और हड़ताल पर चल रहे हैं जिसको लेकर शनिवार को 13वें दिन कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बाड़ी बार संघ के महासचिव एडवोकेट मुकेश कौशिक ने बताया कि 20 फरवरी से बाड़ी कोर्ट के सभी अधिवक्तागण बार संघ के बैनर तले सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं। जिसको लेकर प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। प्रदेश सरकार ने मामले को लेकर ना तो जोधपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है ना ही कोई ठोस कार्रवाई की है साथ में अधिवक्ताओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को सरकार दबाए बैठी है। जिसको लेकर अधिवक्तागण लगातार विरोध प्रदर्शन पर हैं और कोर्ट में कार्य बहिष्कार किया गया है। राजपाल को भेजे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी समय में पूरे राजस्थान के वकील जयपुर पहुच विधानसभा का घेराव करेंगे। ज्ञापन के दौरान बार संघ के अध्यक्ष होतम सिंह, उपाध्यक्ष मनीष मीणा,महासचिव मुकेश कौशिक, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, राकेश अजर, इमरान खान, जाकिर रिजवी, सुमन कंसाना, राजुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।