निकटवर्ती कस्बा ब्रह्मबाद में बुधवार से प्रसिद्ध शीतला माता के लक्खी मेले की शुरुआत होगी। ग्राम पंचायत की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि हर साल की तरह इस बार उद्घाटन कार्यक्रम में किसी मंत्री या विधायक को नहीं बुलाया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालु शीतला माता के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव आशाराम मीणा ने बताया कि मेले के लिए करीब 300 दुकानों का आवंटन किया गया है। वहीं पार्किंग ठेका भी दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अस्थाई चौकी खोलकर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। वही मंदिर परिसर और मेला ग्राउंड के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मेले के लिए दुकानें सजना शुरू हो गई हैं। देहात अंचल के इस प्रमुख मेले में अधिकतर दुकानें घर गृहस्थी के सामानों, कॉस्मेटिक आइटम और खानपान सामग्री की रहेंगी। वहीं मनोरंजन के साधनों के तौर पर झूले, मौत का कुआं आदि लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शीतला माता के दरबार में हाजिरी लगाई। शीतला माता मेले में बुधवार रात 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा। सम्मेलन के संचालक ओज कवि जगदीश खटाना ने बताया कि कवि सम्मेलन में गीतकार कवि गोविंद भारद्वाज जयपुर, हास्य रस के लटूरी लट्ठ टूंडला, सबरस मुरसानी हाथरस, हरीशचन्द्र शर्मा हरि नगर, वीर रस के अभिषेक अमर भारद्वाज नगर,पैरोडीकार जय सारस्वत भरतपुर, श्रृंगार रस की कवयित्री ममता वानी आगरा काव्य पाठ करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.