धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के भिलगवां गांव में सितंबर 2018 में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक ही परिवार के 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि सितंबर 2018 में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही गांव के 2 पक्षों में झगड़ा हो गया था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। उत्तम सिंह कुशवाहा और लक्ष्मी देवी पक्ष के बीच हुए झगड़े में लक्ष्मी देवी पक्ष के 4 लोगों की हत्या हो गई थी। हत्या के बाद से ही आरोपी विश्वनाथ (36) पुत्र हाकिम फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिले थे कि आरोपी अहमदाबाद (गुजरात) में रहकर मजदूरी कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को वहां दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.