मामला दर्ज:भुसावर पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच को पकडा

धौलपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गांव खदराया निवासी महेश चन्द्र उर्फ कलुआ माली को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और हमला करने के दर्ज मामले में सीओ निहाल सिंह ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गांव खिरनी निवासी मनोज मीना को चोरी, गांव निठार निवासी हरीसिंह जाटव को मारपीट व इसी गांव के होती मीना को अवैध शराब के 24 बीयर बोतल सहित तथा बाबू मीना को नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं...