चिकित्सा विभाग:ब्लॉक सीएमएचओ ने जारौली स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, गैरहाजिर मिली एएनएम को मिलेगा नोटिस

धौलपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बा के समीप ग्राम पंचायत मुख्यालय जारौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को पहुंचे चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ हरिओम जाटव ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान समय पर ड्यूटी करने के अलावा सरकारी योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक सीएमएचओ सख्त नजर आए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाली एएनएम प्रेमलता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सीएमएचओ हरिओम जाटव ने कहा कि हॉस्पिटल में आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाए । वहीं मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाते हुए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि मरीजों को सरकार की मनसा के मुताबिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर ब्लाक सीएमएचओ हरिओम जाटव सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जारौली के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश राजपूत, मधु शर्मा, रामरूप लोधी, आकाश सोनी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...