गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट:होटल और लॉज की हुई चेकिंग, ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी

धौलपुर2 महीने पहले
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

धौलपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की ओर से चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिले के मुख्य समारोह स्थल आरएसी ग्राउंड धौलपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का व्यापक प्रबंधन किया गया है। इसके साथ ही जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटल, लॉज, धर्मशाला सहित अन्य धार्मिक स्थानों की जांच करते हुए वहां पर ठहरे हुए लोगों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा होटल और धर्मशाला प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा होटल प्रबंधकों को किसी असामाजिक तत्व और संदिग्ध व्यक्ति के होटल में ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित देने की हिदायत दी गई। स्थाई नाकों के अलावा गणतंत्र दिवस तक अस्थाई नाके भी लगाए गए हैं, जहां आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा बस स्टैंड के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी।