NDRF ने सिखाए आपदा से बचाव के उपाय:कलेक्टर और SP ने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा से निपटने के लिए किया जाएगा जागरूक

धौलपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धौलपुर में बाढ़ आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए जिला पुलिस के साथ आम लोगों को भीलवाड़ा से आई एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए। - Dainik Bhaskar
धौलपुर में बाढ़ आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए जिला पुलिस के साथ आम लोगों को भीलवाड़ा से आई एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए।

धौलपुर में बाढ़ आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए जिला पुलिस के साथ आम लोगों को भीलवाड़ा से आई एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचने के गुर सिखाए। तीर्थराज मचकुंड पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर एनडीआरएफ ने बाढ़ आपदा के समय पानी में फंसे लोगों को घरेलू उपकरणों की मदद से बाहर निकालने के उपाय सिखाए।

तीर्थराज मचकुंड पर हुई मॉक ड्रिल के दौरान कलेक्टर अनिल अग्रवाल के साथ एसपी धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में एनडीआरएफ के जवानों ने पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को बाढ़ आपदा के समय लोगों की मदद करने की ट्रेनिंग दी। मॉक ड्रिल को लेकर कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर साल चंबल नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है। जिस वजह से दर्जनों पंचायतों में नदी का पानी गांव में घुस जाता है और लोग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फंस जाते हैं। ऐसे में आपदा के समय बाहर से टीमों को बुलाकर लोगों की मदद की जाती है। कलेक्टर ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा स्पेशल कैंप लगाकर सभी लोगों को आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे बाढ़ आपदा के समय बाहर से आने वाली टीम का इंतजार करने की बजाय समय पर लोगों की मदद की जा सके।