धौलपुर में नगर परिषद की ओर से आयोजित शरद महोत्सव 2022 में खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बैडमिंटन के अंडर-13 (बालक वर्ग) में आरब रिहाना विजेता और वैभव शर्मा उप विजेता रहे। बैडमिंटन के अंडर-15 (बालक वर्ग) में रोबिन गुर्जर विजेता और देवास रिहाना उप विजेता रहे। अंडर-19 (बालक वर्ग) में रॉबिन गुर्जर विजेता रहे। इसी तरह अंडर-13 (बालिका वर्ग) में तन्वी गुर्जर विजेता और मनप्रीत कौर उप विजेता रहे। अंडर-15 (बालिका वर्ग) में लक्ष्या दीक्षित विजेता और तन्वी गुर्जर उप विजेता रहे।
टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-15 (बालक वर्ग) में चिराग चौधरी विजेता और सोहिल वेग उप विजेता रहे। अंडर-19 (बालक वर्ग) में हर्षदेव त्रिवेदी विजेता और चिन्मय गोस्वामी उप विजेता रहे। इसी तरह अंडर-13 (बालिका वर्ग) में प्रतिभा सिंह गुर्जर विजेता और पृथ्वी पाराशर उप विजेता रहे। अंडर-15 बालिका वर्ग में मनप्रीत कौर विजेता राशि चौधरी उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मोहम्मद जाकिर हुसैन, विमल शर्मा, अजय बघेल, रश्मि राय व प्रियंका ढाका रहे।
विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि स्टूडेंट खेलों में भी बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं, इसलिए स्टूडेंट जीवन में प्रत्येक स्टूडेंट को अनिवार्य रूप से किसी न किसी खेल में भागीदारी निभानी चाहिए और उसमें कड़ी मेहनत और लगन से महारत हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप खेल में भविष्य निर्धारण करना चाहते हैं तो अपने कोच के दिशा निर्देशन में नियमित अभ्यास करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.