धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को अंधविश्वास के कारण एक युवक की जान चली जाती। सांप के डंसने पर परिजन उसको लेकर एक के बाद एक तीन तांत्रिकों के पास ले गए। काफी देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी तो तांत्रिकों ने हाथ खड़े कर दिए। इस पर परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने युवक आखिरी वक्त में उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाकर युवक की जान बचा ली। इंजेक्शन लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद युवक को होश आ गया।
पीएमओ समरवीर सिकरवार ने बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के गोधनपुरा गांव के रहने वाले युवक रामनरेश (27) पुत्र लक्ष्मण सिंह को शनिवार सुबह सांप ने डंस लिया। सांप के काटे जाने के बाद परिजन युवक को अस्पताल लाने की जगह कछपुरा, आंगई और सैंपऊ में तांत्रिकों के पास ले गए। यहां तांत्रिकों ने युवक का जहर उतारने के लिए तंत्र-मंत्र किया। जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। युवक की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने उसको एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया। करीब डेढ़ घंटे बाद युवक की सांसें लौट आई। पीएमओ ने लोगों से सांप के डंसने पर अंधविश्वास में नहीं फंसकर समय पर अस्पताल में इलाज करवाने की अपील की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.