शहर में महाराज बाग माता मंदिर के ठीक आगे वाटर बॉक्स से पहले सड़क के बीचों-बीच बनी चौड नाली पर करीब एक पखवाड़े से फेरो कवर नहीं होने के चलते जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वही पैदल निकलने वाले राहगीर और मुसाफिर भी परेशान होते नजर आ रहे हैं। पूरे मामले में यातायात जहां प्रभावित हो रहा है वही दूरगामी क्षेत्रों से आने वाले लोग भी शहर की इस अव्यवस्था को देख प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं।आसपास के दुकानदारों का कहना है कि पिछले 15 दिन से यही हालात है। इस पर जो लोहे का जाल डाला था एक दो जगह से डैमेज हो गया। ऐसे में उसको नाली से कोई उखाड़कर ले गया लेकिन दूसरा जाला अभी तक नहीं लगाया गया है। इसी के चलते यह परेशानी हो रही है नाली चौड़ी है ऐसे में छोटे वाहनों के पहिए नाली में फंस जाते हैं जिनको निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। वार्ड 12 की पार्षद अनीता मीणा का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन से उक्त नाली के फेरो कवर को लेकर कई बार शिकायत की है। सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा को फोन पर बोला है। फिर भी समस्या समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सफाई निरीक्षक शर्मा का तो यहां तक कहना है की उनकोनाली के जाल को कौन उठाकर ले गया इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिर भी एक-दो दिन में व्यवस्था की जाएगी लेकिन एक पखवाड़ा हो गया कोई सुनवाई नहीं है। इस नाले में साधन फंस जाते है। कई स्कूटी सवार गिरते देखे गए हैं और यातायात भी अवरुद्ध होता है। उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा का कहना है कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में आते ही नगर पालिका प्रशासन को नाली पर फेरो कवर लगाए जाने और मजबूत जाल बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.